"हर "6 महीने में फूफा की तरह रूठ जाते थे...कार्यकर्ताओं का किया शोषण", निशान सिंह पर जमकर बरसा जेजेपी नेता

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 05:23 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जननायक जनता पार्टी में आई इस्तीफों की बाढ़ के बीच मंगलवार को जेजेपी के जिला अध्यक्ष सामने आए। जेजेपी को अलविदा कहने वाले प्रदेशाध्यक्ष रहे निशान सिंह पर जमकर हमला बोला। इसके अलावा फतेहाबाद जिलाध्यक्ष ने किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध पर सफाई देते हुए पूरी जेजेपी की तरफ से क्षमा याचना की। 

जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल और हल्का प्रधान रतिया राकेश सिहाग ने कहा कि निशान सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने ही पार्टी छोड़ी है, उनके अलावा जिले से संगठन के किसी नेता ने पार्टी नहीं छोड़ी। ममता कटारिया और रेखा शाक्य द्वारा पार्टी छोडऩे की जो बातें हो रही हैं, वे काफी समय से पार्टी में कोई पद पर नहीं थीं। राकेश सिहाग ने कहा कि निशान सिंह हर चार-छह माह में इस तरह रूठ जाते थे, जैसे विवाह में फूफा रूठता है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पहले जब पार्टी सत्ता में आई तो उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काम किया, जो सरकार से फायदा व मजबूती मिलनी थी, वो निशान सिंह ने ली। आज वे कह रहे हैं कि उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है।

इस दौरान राकेश सिहाग ने निशान सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं का कभी फायदा नहीं देखा और अपने ही फायदे के लिए फैसले लिए। छोटे से छोटा फैसला व सरकार के आदेश को अपने हिसाब से वे चलाना चाहते थे। कार्यकर्ताओं को उन्होंने जमकर शोषण किया। उनकी महत्वाकांक्षा काफी बढ़ चुकी थी। सिहाग ने कहा कि निशान सिंह ने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए जो फैसला लिया, उसके लिए जेजेपी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं हैं। उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि कार्यकर्ता अब और मजबूती से काम करेंगे। शोषण के सवाल पर उन्होंने बताया कि हर छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से वे अड़ जातेे थे, कार्यकर्ताओं ने धीरे-धीरे यह दौर निकाला और अब तक इसलिए नहीं बोले ताकि पार्टी में मजबूती बनी रहे। संगठन का प्रोटोकॉल बना रहे। 

जिला प्रधान रविंद्र बेनीवाल ने कहा कि निशान सिंह और लेगा के अलावा कोई नहीं गया, अन्य पदाधिकारियों के जाने की अफवाहों पर आज विराम वे देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी चंडीगढ़ सहित 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। 

जेजेपी नेताओं ने किसानों के विरोध के सवाल पर कहा कि भाजपा के साथ रहने से यह सब हो रहा है और किसानों को यदि लगता है कि जेजेपी ने कुछ ठीक नहीं किया तो जेजेपी उनसे क्षमा मांगती है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला न तो केंद्र में मंत्री थे, न ही उन्होंने कानून बनाए थे, इसलिए किसानों को जेजेपी का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जो नेता जा रहे हैं, वे चुनावी नेता हैं, जो चुनाव के समय अपनी महत्वाकांक्षा के लिए इधर उधर चले जाते हैं। उनके जाने से कोई नुकसान नहीं होगा।

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static