इतनी महंगी भैंस! हरियाणा सरपंच ने खरीदी भैंस, ऐसे किया स्वागत कि देखते रह गए लोग
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 02:44 PM (IST)
नारनौल : हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां गांव के सरपंच ने भैंस खरीदने की खुशी में उसका ऐसे स्वागत किया जैसे वो कई सेलिब्रिटी हो। खुशी में घर पर डीजे बजवाया। फूल-माला पहनाकर भैंस का स्वागत किया गया। वहीं पैर में घुंघरू बांधकर कस्बे की मेन रोड पर वॉक भी करवाई।
1 दिन में 30 लीटर दूध देती है भैंस
शहबाजपुर गांव के सरपंच विक्रम ने बताया कि उन्होंने राजस्थान के श्रीगंगानगर से 11 लाख रुपए में भैंस खरीदी है। मुर्रा नस्ल की ये भैंस एक दिन में 30 लीटर दूध देती है। वहीं विक्रम की डेयरी में कई नस्ल की 10 से ज्यादा भैंसे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)