ई-टेंडरिंग के विरोध में सरकार के खिलाफ लामबंद हुए सरपंच, कानून वापस लेने की रखी मांग

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 04:52 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : ई-टेंडरिंग और राईट-टू-रिकॉल के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ लामबद्ध सरपंचों ने आज एकबार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। जिले की अनाजमंडी में एकत्र हुए सरपंचों ने दोपहर बाद लघु सचिवालय की ओर कूच किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरपंच लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें ई-टेंडरिंग और राईट-टू-रिकॉल को वापस लिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रणवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है, लेकिन वे भी हार नहीं मानने वाले। जब तक ये दोनों कानून वापस नहीं होते उनकी जंग जारी रहेगी। उन्होनें कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरपंच सामूहिक रूप से इस्तीफा भी देने को तैयार हैं। वहीं उन्होंने पंचायत मंत्री पर निशान साधते हुए कहा कि पंचायत मंत्री कहते हैं केवल विरोध करने वाले केवल 10 प्रतिशत सरपंच हैं। उन्हें हम चुनौती देते हैं कि केवल 10 प्रतिशत सरपंच अपने पक्ष में खड़े करके दिखा दें और प्रदेश के किसी भी हलके से चुनाव जीतकर दिखाएं। रणवीर सिंह ने कहा कि उनके आंदोलन के तहत 1 मार्च को सरपंचों द्वारा सीएम आवास का घेराव किया जाएगा, अगर बल प्रयोग कर उनके आंदोलन का दबाने का प्रयास किया गया तो वे सहन नहीं करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static