हरियाणा में सरपंच को उतारा मौत के घाट, गांव के ही लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 11:56 AM (IST)

उचाना (प्रदीप श्योकंद) : उचाना ब्लॉक के काब्रच्छा गांव में सुबह बाइक सवार युवकों ने सरपंच मनीष को गोली मार दी। गोली लगने पर उपचार के लिए उचाना के नागरिक अस्पताल में परिजन मनीष को लेकर आए। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते मनीष को गोली मारी गई है। मृतक के बड़े भाई संदीप ने बताया कि सरपंच का चुनाव मौत का कारण रहा है। मारने वालों के 21 वोट आए थे। गोली मारने वाले गांव से ही है। चुनाव में मिली जीत से उनको रंजिश हो गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)