अनुराग ढांडा के नेतृत्व में झज्जर जिले के सरपंचों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से की मुलाकात
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 05:01 PM (IST)

रोहतक: झज्जर जिले के कई गांवों के सरपंचों और खाप प्रधानों ने आम आदमी पार्टी सीनियर स्टेट वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के नेतृत्व में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की। सोमवार को दिल्ली सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में दिल्ली की अत्याधुनिक ई-बस सेवाओं का विस्तार झज्जर बस स्टैंड तक करने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान, ग्राम सरपंचों ने कहा कि झज्जर जिले के निवासी भी केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण-अनुकूल और विश्वस्तरीय ई-बस सेवाओं से लाभान्वित होना चाहते हैं। इसलिए जल्द से जल्द बस सेवा शुरू की जाए।
अनुराग ढांडा ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने झज्जर जिले से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। इसमें सुनील गुलिया-खाप प्रधान 84, दरियापुर के पवन-सरपंच, जहांगीरपुर के सुखदेव-सरपंच, खीरी के रामवीर-सरपंच, माजरी के धर्मवीर-सरपंच सहित कई सरपंच और प्रधान शामिल रहे। उन्होंने दिल्ली की विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-बसों की सेवाओं का विस्तार झज्जर बस स्टैंड तक करने का अनुरोध किया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार उनकी माँगों पर विचार करेगी।
अनुराग ढांडा ने कहा कि झज्जर बस स्टैंड तक दिल्ली परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने पर जिले के गांव भी सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे, झज्जर शहर से हर रोज हजारों लोग नौकरी, कारोबार और अन्य कामों के लिए दिल्ली का सफर करते हैं। साथ ही झज्जर और आसपास के जिलों के हजारों लोग भी अच्छे और विश्वस्तरीय इलाज के लिए दिल्ली के सरकार के अस्पतालों का रूख करते हैं। खट्टर सरकार की तरफ से दिल्ली तक अच्छी परिवहन व्यवस्था न होने के कारण उन पर काफी आर्थिक भार भी पड़ता है। लेकिन अब दिल्ली से झज्जर शहर के बस स्टैंड तक बस सेवा शुरू होने पर हजारों लोगों का पैसा और समय भी बचेगा। वहीं झज्जर की हजारों महिलाएं भी फ्री सफर कर सकती है। इससे उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा और आरामदायक और सुरक्षित सफर के कारण महिलाएं भी अपने काम काज पर फोकस कर सकेंगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में जनवरी में, दिल्ली सरकार ने दिल्ली नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर (बाडसा गांव) के बीच दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवाओं का विस्तार पहले ही किया जा चुका है। यह सेवाएँ दिल्ली और हरियाणा के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले रोगियों और एम्स कर्मचारियों सहित हजारों यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हुई हैं। डीटीसी बसें वर्तमान में दौराला सीमा के माध्यम से नजफगढ़ टर्मिनल और एम्स झज्जर के बीच चलती हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव जगवीर हुड्डा, प्रदेश सह सचिव ट्रेड विंग रणबीर गुलिया, कृष्ण सरपंच, सुरेंद्र सरपंच, संदीप सरपंच भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

खून हो रहा पानी, रिश्ते साबित हो रहे बेमानी.... जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने धड़ से अलग किया मां का सिर