पलवल: भड़काऊ भाषण देने पर FIR, महापंचायत दौरान आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 09:09 AM (IST)

पलवल: जिले के पोंडरी गांव (नूंह बॉर्डर) में हुई सर्वजाति हिन्दू महापंचायत (Sarvajati Hindu Mahapanchayat) में आपत्तिजनक भाषण देकर दो समुदायों के बीच विवाद- नफरत पैदा करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हथीन थाना पुलिस ने मिंडकोला चौकी प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी वीडियो में पहचान की जा रही है।
मिंडकोला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन की तहरीर पर दर्ज केस में कहा गया है कि 13 अगस्त को पोंडरी गांव में आयोजित महापंचायत के समय पुलिस प्रशासन बनवाई वीडियो की जांच की तो कुछ अंश आपत्तिजनक पाए गए। जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन वक्ताओं ने महापंचायत में ये आपत्तिजनक वाक्य बोले उनकी वीडियो में देखकर पहचान की जा रही है। ताकि उनके नाम-पता मालूम होने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।