बरोदा हलके के गांव बुटाना में पहुंचे सतपाल ब्रह्मचारी, लोगों से की वोट की अपील
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 02:54 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): सोनीपत कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी आज बरोदा विधानसभा में गाँव बूटाना में अपना प्रचार करने पहुंचे । उनके साथ बरोदा हलके के विधायक इंदराज नरवाल भी मौजूद रहे । वहीं उन्होंने खुद को 36 बिरादरी का सहायक और सेवक बताया है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और इस बार बदलाव के लिए प्रत्येक मतदाता वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर जरूर जाए। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में कोई भीतरघात नहीं है।
मंच से संबोधित करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने अपील करते कहा है कि 25 तारीख को मतदान केंद्र पर पहुंचकर हाथ क़े बटन को दबाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करें। उन्होंन कहा कि हाथ का निशान राहुल गांधी सोनिया गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का निशान है और हाथ का निशान सभी वर्गों को समर्पित किया है।