Haryana Assembly election: BJP से टिकट नहीं मिलने से नाराज़ Savitri Jindal, आज उठाएंगी ये बड़ा कदम
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 12:25 PM (IST)
हिसार: हिसार से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हिसार विधानसभा क्षेत्र से वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस अवसर पर उनके समर्थक सुबह 10:30 बजे उनकी कोठी पर जुटेंगे।
सावित्री जिंदल एक प्रतिष्ठित राजनीतिक और उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इस निर्णय को चुनावी माहौल में महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले ने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। दरअसल जिंदल भाजपा से हिसार विधानसभा पर दावेदारी ठोक रहीं थीं, लेकिन भाजपा ने उन्हें दरकिनार कर कमल गुप्ता को टिकट दे दिया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।