शराब पीते हुई कहासुनी, युवको ने मिलकर अपने दोस्त को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:46 AM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप): कुरुक्षेत्र के पॉश इलाके सेक्टर 13 में देर रात एक मर्डर का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार सेक्टर 13 हाउसिंग बोर्ड में किराए पर रहने वाले युवकों में शराब पीते-पीते किसी लड़की को लेकर कहासुनी हो गई और इसी में एक युवक को उसके ही साथियों ने गंडासी से काटकर मार डाला।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और और युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामाल दर्ज कर आगे की कार्ऱवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया जारी है। उधर पॉश इलाके में रहने वाले लोग सकते में है उनका कहना है कि पॉश इलाके में इस तरह की वारदातों से दहशत फैलती है।