Kurukshetra : धुंध की वजह से सड़क हादसा, जोहड़ में गिरी कार, युवक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 02:01 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : लाडवा इंद्री रोड पर स्थित गांव धूमसी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां धुंध के कारण जोहड़ में बीती अचानक से कार गिर गई, जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई। जोहड़ के पास स्थित एक घर के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। रात को गांव वालों ने जोहड़ में कार को तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। 

आज सुबह SDRF टीम ने कई घंटे की कड़ी मसकद के बाद कार को हाइड्रा की मदद से जोहड़ से बाहर निकल। कार में एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि धुंध की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल अभी तक मृतक युवक की कोई भी पहचान नहीं हो पाई है।

गोताखोर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको जो सीसीटीवी में कार दिखाई गई थी वह यह कार नहीं है। उसमें तीन से चार लोग बैठे थे जो शराब पी रहे थे। लेकिन यह कार दूसरी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कार को बाहर निकाल लिया गया है। उसमें एक युवक की लाश भी मिली है। श की पहचान के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static