अनुसूचित जाति के युवकों को मंदिर में जलाभिषेक करने से रोका, दबंगों ने तैश में आकर किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 05:46 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के पसीना खुर्द गांव में महा शिवरात्रि पर एक समाज के कांवड़ियों को दबंगों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक करने से रोका दिया। जब कांवड़ियों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में कई कांवड़िये घायल हो गए। वहीं हमला करने वाले कांवड़िये हमला करने के बाद फरार हो गए।
घायल कांवड़िये तीर्थ ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने पहले भी हरिद्वार से आते समय उनके साथ झगड़ा किया था। आज महा शिवरात्रि के दिन वह अपनी डाक कांवड़ लेकर गांव में पहुंचे थे। जब वह जल चढ़ाने के लिए शिव मंदिर में घुसे तो करीब 50-60 लोग लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। आरोपियों ने मंदिर में घुसते ही जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें कई कांवड़िये घायल होकर गिर गए। तीर्थ ने बताया कि आरोपियों जातिसूचक गालियां भी दी।
डाक कांवड आगे निकलने पर किया हमला
पीड़ित कावड़ियों ने बताया कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया वह भी हरिद्वार से कावड़ लेकर पहुंचे थे, जो कि गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी डाक कावड़ उनसे आगे निकल गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए उन्होंने योजनाबध तरीके जलाभिषेक के दौरान हमला कर दिया। घायल युवकों ने आरोपियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
