पूर्व जिला भाजपा प्रधान की स्कारपियों चोरी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 09:28 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): भाजपा के पूर्व जिला प्रधान व कैथल के प्रभारी वेद फुलां कल रात स्कारपियों चोरी हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता वेद फुलां ने कल रात सैक्टर-3 में अपने आवास कोठी नंबर-२६ के सामने रात को अपनी स्कारपियों नंबर एचआर 21 एम-1811 खड़ी की थी। सुबह जब उठकर वे बाहर आये तो उन्होने पाया कि गाड़ी गायब थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई ।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी  खंगाले तो पाया कि चोर ब्रीजा कार में आते है और स्कारपियों स्टार्ट कर ले जाते हैं। स्कारपियो के पीछे ही ब्रीजा कार  नजर आती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा के पूर्व जिला प्रधान की कार चोरी हो जाना यह बताता है कि शहर में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static