Accident: सड़क किनारे खाई में गिरी 35 बच्चों से भरी स्कूल बस, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 01:39 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र): कोसली बाईपास स्थित गांव भाकली के पास एक सड़क हादसे में स्कूली बच्चों से भरी एक बस सड़क के पास खाई में गिर गई। बस में 35 बच्चों से साथ ही स्कूल स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
हादसे में सभी 35 बच्चे और स्कूल स्टाफ सुरक्षित
जानकारी के अनुसार दो स्कूल बसों में ओवरटेक करते आमने सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा बसों का संतुलन बिगड़ने के चलते हुआ है। टक्कर लगने के बाद असंतुलित होकर एक बस सड़क के पास खाई में जा गिरी। बस में 35 बच्चे और स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि बच्चों और स्टाफ को किसी तरह की कोई हानि नहीं पहुंची। सभी पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस को जेसीबी की मदद से खाई से बाहर निकाला गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)