ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म, आज से चलेंगी स्कूलों में नियमित कक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 11:56 AM (IST)

कैथल : स्कूलों में ग्रीष्मकालीन की छट्टियां खत्म हो गईं हैं। सोमवार से स्कूलों में रेगुलर कक्षाएं शुरु हो रहीं हैं। इस बार शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार स्कूलों में त्रिवेणी लगाई जाएगी। त्रिवेणी के माध्यम से पर्यावरण को लेकर जागरुक किया जाएगा। साथ ही इसके संरक्षण का महत्व बताया जाएगा।

समर विकेशन खत्म होने के बाद शनिवार को ही स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन शनिवार को स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम थी। जिससे स्कूलों में पढ़ाई नहीं शुरू हो सकी। अब सोमवार को स्कूलों में सुचारू रूप से कक्षाएं लगेंगी और त्रिवेणी भी लगाई जाएगी। वहीं कई स्कूलों में शनिवार को अध्यापकों ने त्रिवेणी लगाकर कक्षाएं शुरु भी कर दी हैं। राजकीय स्कूल सीवन के हिंदी प्राध्यापक बहादुर सिंह ने कहा कि ‘पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ मुहिम को बढ़ावा देने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। त्रिवेणी हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता व अखंडता का प्रतीक है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है। मनुष्य की सांसों ओर प्रकृति को बचाने के लिए आज पेड़ लगाना ओर उसे बचाना हमारी दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ रख पाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी कहा कि शनिवार को स्कूल खुल चुके हैं। लेकिन उस बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति काफी कम रही। इसलिए कई स्कूलों में कक्षाएं नहीं लग पाईं, वहीं कई स्कूलों में त्रिवेणी के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार से कक्षाएं सुचारू रूप से नियमित चलेंगी। इसके अलावा सभी स्कूलों में त्रिवेणी लगाकर बच्चों को इसका महत्व बताया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static