हाई अलर्ट पर हरियाणा: नूंह समेत आज इन 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, जारी किए गए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 08:11 AM (IST)

नूंह: हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग प्रदेश के दूसरे हिस्सों में फैल रही है। नूंह के बाद फरीदाबाद में भी 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसके अलावा नूंह, गुरुग्राम फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे। नूंह और गुरुग्राम में धारा 144 लागू की गई है। हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई जबकि डीएसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पढ़िए क्या है मामला
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली, जिसमें रेवाड़ी, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक, भिवानी, नारनौल, झज्जर, फरीदाबाद सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग आए। यात्रा दोपहर को नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ तकरार हो गई। इसके बाद ऐसी हिंसा भड़की की 6 घंटे में पूरा नूंह शहर जल उठा। देखते ही देखते आगजनी की घटाएं बढ़ती चली गई। 40 से ज्यादा गाड़ियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की तो उग्र लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमले में होमगार्ड के 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए। उपद्रवियों की भीड़ ने साइबर थाना पर भी धावा बोला। यहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। लूटी गई प्राइवेट स्कूल की बस से थाने की दीवार को टक्कर मार कर गिरा दिया।