बदहाली के आंसू रो रहा है ये स्कूल, मौत के साए में पढऩे को मजबूर छात्र
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 11:05 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिदंल): एक तरफ जहां सरकार यह आह्वान करती है कि हर इंसान शिक्षित हो, वहीं प्रदेश में कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जहां शिक्षा का मंदिर अपनी बदहाली का रोना रो रहा है। ऐसा ही एक स्कूल गोहाना के गांव खानपुर में स्थित है। यह राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले 2 साल से बदहाली में पड़ा हुआ है। कई बार अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अधिकारी अपनी नींद से जागना ही नहीं चाहते।
बता दें कि इस स्कूल के जिन तीन कमरों में कक्षाएं लगती हैं, वे कंडम घोषित किए जा चुके हैं, जो कभी भी मलबे में तब्दील हो सकते हैं। वहीं स्कूल की व्यवस्था इतनी बेकार है कि यहां दिन में शराबी यहां बैठकर दारू पीते हैं और मैदान में ताश खेलते हैं। स्कूल में एंट्री गेट के पास गंदा पानी भरा रहता है। क्लासरूम में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क नहीं है, खिड़कियां व दरवाजे भी टूटे हुए हैं।
वहीं अध्यापक सुरेंदर का कहना है कि 2016 से सुविधाओं का अभाव चल रहा है, लेकिन पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है। स्कूल का गेट टूटा होने के कारण मैदान के साथ स्टेडियम होने से और मेडिकल में जाने के लिए लोग स्कूल के रास्ते का शॉर्टकट अपनाते हैं। स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को लेकर कहा कि उन्हें इस बात की हमेशा आशंका रहती है कि कहीं हादसा न हो जाए।