School Timing Change: भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के इस जिले में बदला स्कूलों का समय, अब ये रहेगी टाइमिंग
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 07:42 AM (IST)

सिरसा : हरियाणा में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते सिरसा के जिला शिक्षा अधिकारी ने सिरसा जिले के स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक बदलाव किया गया है। पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। शिक्षा विभाग के आदेशों को नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दिन के समय भयंकर धूप हो रही है। ऐसे में स्कूलों के अंदर पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्योंकि जिस समय स्कूलों की छुट्टी दोपहर के समय होती है। उस समय तो धूप ज्यादा होती है। इससे लू लगने का भी खतरा रहता है। बढ़ती गर्मी को लेकर सिरसा के जिला शिक्षा अधिकारी ने यह फैसला लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)