स्कूल दें स्वच्छ भारत अभियान को प्राथमिकता- पवन यादव

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 09:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहां पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया गया। वही शिक्षक दिवस के अवसर पर मानेसर स्थित सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल परिसर गंदगी से अटा पड़ा है। मामला तब उजागर हुआ जब शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग अध्यापकों को शुभकामनाएं देने पहुंचे। शिक्षा के मंदिर का ऐसा हाल देख इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन से की गई। लेकिन मामले पर प्रतिक्रिया देने के बजाय उन्होंने चुप्पी साध ली।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


ज्ञात हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी पवन यादव भी स्कूल के शिक्षकों को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। लेकिन शुभकामनाएं देने के बाद जब लोग वापस लौटने लगे तो स्कूल परिसर के पास गंदगी अंबार लगा था। जिसे देखकर लोगों ने शिक्षा के मंदिर के इस हश्र पर न केवल चिंता जताई बल्कि संबंधित अधिकारियों से मामले की शिकायत भी की। मामले लोगों ने अध्यापकों से बात हुई तो पता चला कि यहां पर सफाई कर्मचारी ही नहीं है। वही स्थानीय सूत्रों ने दावा किया कि स्कूलों के ये हाल केवल एक जगह नहीं बल्कि क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों का है।



इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मामला बेहद गंभीर होने के कारण पवन यादव ने दोबारा निगम अधिकारियों से बात की। जिसके जवाब में अधिकारियों ने दावा वे स्कूल के बाहर की सफाई कर सकते है। जबकि स्कूल के अंदर की सफाई की जिम्मेदारी उनकी नहीं है। लोगों का कहना है कि मामले पर शिक्षा विभाग से लेकर नगर निगम के अधिकारी अपना अपना तर्क दे रहे है।
 

पवन यादव ने बताया विभागों की लापरवाही तो समझ में आती है, लेकिन चिंता इस बात की है कि स्कूल में शिक्षा लेने के लिए आए देश के भावी भविष्य (छात्र) यहां खुद अपने कमरों की साफ सफाई करते है। जिसमें स्कूल के कमरे से लेकर स्कूल परिसर तक शामिल बताया गया है। चिंता जाहिर करते हुए लोगों ने कहा स्कूलों में ये आलम तक है जब देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। पवन यादव ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल की बदहाली देख दुख हुआ। लिहाजा हमने मुख्य अध्यापिका को भरोसा दिलाया कि अब स्कूल की सफाई की जिम्मेदारी हम खुद लेंगे। दो सफाई कर्मचारी स्कूल की नियमित साफ सफाई करेंगे। स्थिति तब तक कायम रहेगी जब तक निगम व शिक्षा विभाग के अधिकारी इसकी जिम्मेदारी नहीं लेते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static