कोई बच्चा पीछे न छूटे... सरकारी स्कूलों में पढ़ाई में पिछड़े बच्चों  के लिए बड़ा कदम उठा रही सरकार, जानें डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 02:41 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई में कमजोर बच्चों को स्क्रोनिंग का काम पूरा हो गया है। दो दिन हुई स्क्रीनिंग में पहली से पांचवें कक्षा तक के साढ़े सात लाख से अधिक बच्चों को शामिल किया गया। सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह निपुण हरियाणा टीचर एप पर अत्यंत संवेदनशीलता के साथ डेटा भरे, ताकि जानकारी सटीक और अवलोकन-आधारित हो।

स्क्रीनिंग में पहली से पांचवी कक्षा तक के साढे सात लाख से अधिक बच्चे हुए शामिल विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को चिह्नित कर अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित कर दिया गया है। स्क्रीनिंग में विशेष आवश्यकता बाले विद्यार्थियों को चिह्नित कर अतिरिक्त ब्यान दिया जाए‌गा ताकि वे पड़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इन विद्यार्थियों में पठन-पाठन को लेकर कुछ कठिनाइयां होती हैं जिस कारण वह अपने अन्य सधियों से पिछड़ जाते हैं। ड्राप आउट को शून्य स्तर पर लाने के लिए ऐसे बच्चों को चिह्नित करने का काम शुरू हुआ है। 

विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों तथा समुचित शिक्षण सामग्री से इन्हें पढ़ाई में तेज किया जाएगा। इस बार सरकारी स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन 'सबका बाल दिवस-एक दिन बचपन के नाम' मनाया गया, जिसमें बच्चों को खेल-खेल में काफी कुछ सीखने को मिला। हौसलों के रंग, सपनों को उड़ान, भरीसे के कदम, बूझो ती जाने, इशारों-इशारों में, जब अक्षर न दिखे साफ एवं सबके रंग, सबकी चमक जैसी गतिविधियों में बच्चों ने खासी रुचि दिखाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static