कल बने कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता के महकमे को लेकर फंसा पेंच, हाईकमान तक पहुंचा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा सरकार में आज बनाए गए नए कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता को आबंटित किए जाने वाले महकमे को लेकर पेंच फंस गया है। चर्चाओं की मानें तो गृह मंत्री अनिल विज से एक अहम विभाग लेकर कमल गुप्ता को देने की बात चल रही है।  इस संबंध में शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री और विज के बीच लंबी मंत्रणा हुई लेकिन बताया गया कि विज किसी भी तरह से अपने पास से महकमा छोडऩे को तैयार नहीं हैं। अहम यह है कि खट्टर सरकार के दूसरे कार्यकाल में विज को भाजपा हाईकमान के कहने पर ही गृह सहित अन्य महत्वपूर्ण महकमे दिए गए थे। विज का शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचना इसी पहलू से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा यह भी है कि पूरा मामला भाजपा हाईकमान तक पहुंच गया है और अब आखिरी फैसला हाईकमान के आदेशों पर ही होगा। 

यह भी पता चला है कि बुधवार को नए मंत्रियों को विभाग आबंटित किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि डा. कमल गुप्ता पेशे से चिकित्सक हैं और उनकी पहली पंसद स्वास्थ्य विभाग है। उनके समर्थक भी लगातार स्वास्थ्य विभाग मिलने की उम्मीद पाले हुए हैं लेकिन हरियाणा में खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल से ही पिछले 7 वर्षों से अनिल विज के पास स्वास्थ्य महकमे का जिम्मा रहा है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम सुधार भी हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य महकमा न मिलने की स्थिति में शहरी निकाय महकमे को लेकर भी खासी चर्चा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static