स्टार रेटिंग के नाम पर बहादुरगढ़ नगर परिषद ने लिखी नए घोटाले की पटकथा

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 10:09 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में सफाई के नाम पर हमेशा में विवादों में रहने वाली नगर परिषद ने एक और घोटाले की पटकथा लिख दी है। इस बार नाईट स्वीपिंग ऑफ मेंशनेड रोडस के नाम पर नया टेंडर लगाया गया है। इस टेंडर में अर्नेस्ट मनी जो टेंडर भरते समय ठेकेदार को देनी है, वो तो 3 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन ठेकेदार को महीने में कितना भुगतान होगा वो बताया ही नहीं गया है। टेंडर का नाम नाईट स्वीपिंग रखा गया, लेकिन टेंडर की अंदरूनी शर्तों में तीन शिफ्टों में सफाई कराने की शर्त रखी गई है। सबसे बड़ी बात ये कि ये ठेका होने के बाद नगर परिषद के पास ठेकेदार के कर्मचारियों की डिटेल जांचने तक का अधिकार नहीं रहेगा। पार्षद संघ ने सफाई टेंडर के नाम पर होने वाले इस गोलमाल का खुलासा किया है।

पार्षद संघ के अध्यक्ष समुंदर सहवाग ने बताया कि  टेंडर में 12 सड़कों के नाम लिखे गए हैं, जो पूरी तरह से स्पष्ठ नहीं है कि किस सड़क का जिक्र किया गया है। उदाहरण के तौर  पर सेक्टर 9 चौक से पटेल नगर तीसरी पुलिया तक कि सड़क लिखी गई है। जबकि सेक्टर 9 चौक नजफगढ़ रोड पर पड़ता है और तीसरी पुलिया सांखोल गांव के पास रोहतक रोड पर है। उनका आरोप है कि ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह गोलमाल टेंडर लगाया गया है।

बहादुरगढ़ नगर परिषद में 72 लाख का घोटाला, पार्षदों ने सीएम से की जांच की मांग

संघ के संरक्षक वजीर राठी ने बताया कि टेंडर पाने वाले ठेकेदार की मनमर्जी है कि वो मशीन से सफाई करें या फिर सफाई कर्मचारियों सफाई कराए। उस पर भी नगर परिषद उसके कर्मचारियों की हाजिरी तक चेक नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि पहली बार एक साथ दो साल के लिए ठेका दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नाईट स्वीपिंग ऑफ रोड्स के नाम पर नगर परिषद के खजाने को चूना लगाने का काम किया जा रहा है।

वहीं नगर परिषद के सफाई निरीक्षक ने सरकारी हिदयतों के अनुसार ही ठेका लगाने की बात कही है। बता दें कि नगर परिषद शहर की सफाई के लिए अभी भी 70 लाख से ज्यादा खर्च कर रही है। और अब स्टार रेटिंग के नाम पर सफाई के अलग अलग टेंडर लगाकर सफाई पर होने वाले खर्च को ही कई गुना और बढ़ाने की तैयारी चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static