धनखड़ के साथ फोटो फ्रेम में आने के लिए विधायक और पूर्व मंत्री में हुई धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 08:41 PM (IST)

कोसली : नेता जी के साथ फोटो फ्रेम में आने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच होती धक्का मुक्की तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन यहां तो भाजपा के वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के बीच ही फ्रेम में आने के लिए धक्का मुक्की हो गई। 

दरअसल रेवाड़ी के कोसली में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान मुख्य तौर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में कुछ ऐसा होने लगा कि वह भी शर्मिंदा हो गए। शहीदी स्मारक पर सलामी देने के दौरान फोटो अच्छी आए, इसके लिए भाजपा नेताओं में धक्का मुक्की शुरू हो गई। कभी विधायक मौजूदा लक्ष्मण यादव पूर्व विधायक एवं मंत्री विक्रम ठेकेदार को धक्का मारते तो कभी विक्रम ठेकेदार लक्ष्मण यादव को धक्के मारते। दोनों नेताओं की धक्का-मुक्की में ओपी धनखड़ भी असहज हो गए और जल्दी से ही कार्यक्रम को निपटाने लगे।लेकिन इसी दौरान लक्ष्मण यादव ने उन्हें याद दिलाया कि अभी तो स्मारक पर पुष्प गुच्छ अर्पित करना बाकि है। इसके बाद फूलों का हार उन्हें पकड़ाया गया और फिर पुष्प अर्पित करने के बाद नेता जी अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static