एसडीएम ने जलभराव की कवरेज कर रहे पत्रकार का मोबाइल छीना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:35 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में हो रही भारी बरसात के चलते कस्बे का अधिकतर भाग पानी से भरा हुआ है। वहीं अंबाला जगाधरी हाईवे पर दोसड़का के समीप भी पानी सड़क पर ही इकट्ठा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच वहीं से बराड़ा के एसडीएम गुजरे तो कुछ लोगों ने एसडीएम की गाड़ी रुकवा ली। जिसपर कुछ पत्रकारों ने कवरेज करनी चाही तो एसडीएम ने कवरेज कर रहे एक पत्रकार का मोबाइल तक छीन लिया।

पत्रकार मनीष ने बताया कि वह दोसड़का में बरसाती पानी बहुत मात्रा में होने के कारण कवरेज करने गया था। इस दौरान एसडीएम बराड़ा भारत भूषण कौशिक मौके से गुजर रहे थे, जिन्हें लोगों ने रोक लिया। हम करवेज के लिए वीडियो बनाने लगे, तो एसडीएम बराड़ा ने उसे कवरेज करने से रोका व उसका मोबाइल छीन लिया। 

वहीं एसडीएम से इस मामले में मीडियाकर्मी उनके ऑफिस में उनकी राय लेने पहुंचे तो यहां भी एसडीएम भारत भूषण ने सख्त लहजे से कैमरा बंद रखने की बात कही और कोई प्रतिक्रिया नहीं भी नहीं दी। जिसके बाद पत्रकारों ने एसडीएम के इस व्यवहार की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से ट्विटर के माध्यम से की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static