Tohana: निरीक्षण करने गए SDO ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ... जानें मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:20 PM (IST)

 टोहाना(सुशील): जाखल में भुना रोड़ बने ओवरब्रिज पर सड़क हा दसे में घायल व्यक्ति को लोक निर्माण विभाग टोहाना के एसडीओ विजय शर्मा ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया है। एसडीओ विजय शर्मा ने बताया कि वह जाखल में लोक निर्माण विभाग के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए थे जब वे जा रहे थे तो देखा कि उनकी गाड़ी के आगे जा रहा व्यक्ति अचानक से दीवार रेलवे पुल की दीवार से टकराकर गया जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

इस दौरान लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो उसने वहां खड़े लोगो की मदद से घायल को अपनी गाड़ी में बैठाकर नागरिक अस्पताल जाखल में ले आए। जहां चिकित्सकों ने घायल का इलाज शुरू कर दिया है और अभी वह होश में आ गया है। उसने बताया कि अभी तक वह अपना नाम पता नहीं बता पाया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची जाखल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static