कार्रवाई: 48 घंटे के भीतर संस्पेंड किया गया मेयर से बदजुबानी करने वाला एसडीओ
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 06:41 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से बदजुबानी करने वाले एसडीओ को 48 घंटे के भीतर ही सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले को तूल पकड़ता देख प्रदेश के गृहमंत्री तक ने कार्यवाही के संकेत दिए थे। फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से बहसबाजी करने वाले स्वच्छ भारत मिशन के एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है।
मामला मंगलवार का है, जब मेयर ने शहर के शौचालयों का दौरा करते हुए पाया कि लाखों रुपए के बने हुए इन शौचालयों में पानी की व्यवस्था तक नहीं है और कई जगहों पर इनका सीवर से कोई लिंक नहीं है। इस बाबत जब मेयर ने एसडीओ से सवाल जवाब शुरू किए तो एसडीओ ने मेयर से ही बदजुबानी शुरू कर दी।
मेयर के साथ एसडीओ की बदजुबानी का वीडियो जब वायरल हुआ तो फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर से लेकर प्रदेश के गृहमंत्री तक ने इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने तक के निर्देश दे दिए। फिलहाल एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले भी हरियाणा में जनप्रतिनिधि कई बार अफसरों की बदजुबानी और मनमानी के आरोप लगाते आए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)