कल से शुरू हो रहा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण, स्पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 05:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कल से विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। कल बजट पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि 20 से 22 तक बजट पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पांच बिल प्राप्त हुए हैं। इतना ही नहीं, बजट स्टडी के लिए 8 कमेटियों का गठन किया गया है। बजट अध्ययन पर आज शाम तक कमेटियों की रिपोर्ट आ जाएगी। कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों पर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजट सत्र में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री बाजार पर अपना रिप्लाई फाइल करेंगे। दूसरे दौर के लिए तारांकित  339 सवाल व गैरतारांकित 185 सवाल आए हैं, जिनका ड्रा हो चुका है। आगे उन्होंने कहा कि 22 मार्च को विधायी कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि 71  कॉलिंग अटेंशन आएं हैं व दो काम रोको प्रस्ताव मिले हैं। 2 गैर सरकारी प्रस्ताव, एक प्राइवेट मेंबर बिल भी आया है। इतना ही नहीं, 2 शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा प्रस्ताव भी आए हैं। इस दौरान उन्होंने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा विधायक बजट पर चर्चा में हिस्सा लेने आयें। चर्चा के बाद मुख्यमंत्री बजट पर अपना रिप्लाई फाइल करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static