आतंकी गुरपतवंत की धमकी को लेकर सुरक्षा एजेंसिया Alert , हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन चैकिंग जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 12:09 PM (IST)

अंबाला (अमन): आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। इसी को लेकर रार भर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर RPF+GRP ने स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जिसमे हर आने जाने वाली रेलगाड़िया, स्टेशन पर बैठे यात्री सहित सभी जगह गहनता से चेकिंग की गई । 
 
GRP पोस्ट इंचार्ज रविंद्र सिंह के अनुसार पन्नू ने धमकी दी हैं कि वे 15 अगस्त को अमृतसर से दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ियों मे हादसा करेंगे इसी को लेकर अंबाला रेलवे स्टेशन पर RPF+GRP ने स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जिसमे हर आने जाने वाली रेलगाड़िया, स्टेशन पर बैठे यात्री सहित सभी जगह गहनता से चेकिंग की गई । जीआरपी पोस्ट इंचार्ज रविंद्र ने बताया कि पन्नू ने धमकी दी हैं कि अमृतसर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन मे हादसा करेंगे इसी को लेकर दिल्ली से आने वाली व जाने वाली रेलगाड़ियों को चेक किया जा रहा हैं ।

 उन्होंने कहा कि ये अभियान रात भर जारी रहेगा और वे स्वतंत्रता पर स्टेशन को पूरी तरह से सुरक्षित रखेंगे ! उन्होंने कहा कि लोगो को भी अवेयर किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु अगर कही भी नज़र आये तो इसकी सूचना तुरंत इन्हे दे उन्होंने कहाँ कि अगर ट्रेन या कही भी कोई व्यक्ति स्लोगन लिखता हैं तो इसकी सुचना तुरंत दे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static