कमांडो फोर्स ने रेलवे स्टेशन पर चलाया सर्च ऑपरेशन, चप्पे-चप्पे पर नजर (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 03:42 PM (IST)

रेवाड़ी (पंकेस): रेवाड़ी रेलवे स्टेशन सहित मंदिरों को बम से उड़ाने की मिली धमकियों के चलते बुधवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए जी.आर.पी. के साथ आर.पी.एफ. के स्पैशल कमांडो सुरक्षा बल ने स्टेशन परिसर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था को देखा।

डी.जी.पी. आर.पी.एफ. अरुण कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सर्वप्रिय मयंक के मार्गदर्शन में आर.पी.एफ., स्पैशल कमांडो, जी.आर.पी. व रेलवार्डन द्वारा संयुक्त रूप से डॉग मर्फी के साथ सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया।आर.पी.एफ. ए.एस.सी. बंसराज सरोज ने बताया कि यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच अभियान चलाकर उनसे पूछताछ की गई तथा यात्रियों को सतर्क  रूप से यात्रा करने की सलाह दी गई। 

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी स्टेशन पर सुरक्षित माहौल को बनाए रखने में आमजन का सहयोग जरूरी है। आर.पी.एफ. इंस्पैक्टर लक्ष्मण गौड़ व जी.आर.पी. एस.एच.ओ. जयभगवान सिंह ने यात्रियों को जागरूक किया। इस मौके पर रेलवार्डन सचिव रमेश वशिष्ठ, ब्रिजेश अग्रवाल, बिजेंद्र भारद्वाज, श्यामसुंदर, संजय मनचंदा आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static