Haryana : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:15 PM (IST)

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला का शव खोरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जीआरपी ने पुष्टि करते हुए कहा की महिला ट्रेन की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी है।

GRP के अधिकारियों ने बताया कि किसी अज्ञात ने सूचना दी थी कि खोरी पाली स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर किसी महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद GRP के अधिकारी कर्मचारी मुआयना करने पहुंची।

पुलिस ने महिला की पहचान करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। शव को नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में भी खबर भिजवा दी है। महिला करीबन 40 वर्ष की है और नीले रंग का कढ़ाईदार सूट और लाल रंग की सलवार पहन रखी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static