कैथल के 45 स्कूलों ने बच्चों के भविष्य से किया खिलवाड़, शिक्षा मंत्री बोलीं- किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 09:45 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा में स्कूलों की मन्यता को लेकर चल रहे बड़े खेल का खुलासा हुआ है। दरअसल कैथल जिले 45 स्कूलों ने खुद ही मान्यता ले ली। बच्चों के भविष्य के साथ चल रहे इस खिलवाड़ का वर्ष 2022 में एक RTI के तहत हुआ था। जिसमें जिले के 45 स्कूलों ने 2011 से लेकर 2014 तक फर्जी मान्यता पर स्कूल चलाया। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। गुरुवार को कैथल पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि साल 2011 से लेकर 2014 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिले के 45 स्कूलों द्वारा फर्जी तरीके से अपने स्कूलों की मान्यता ले ली गई थी। आप यह बात सुनकर हैरान रह जाएंगे की जिले में दस्तावेजों में गड़बड़ी कर फर्जी मान्यता लेने वाले एक दो नहीं बल्कि कई दर्जन स्कूल हैं। साल 2022 में एक आरटीआई के माध्यम से खुलासा हुआ कि 38 स्कूल तो ऐसे हैं जिनके संचालकों द्वारा जिले के डीसी और डीईओ के फर्जी हस्ताक्षर कर मान्यता प्राप्त कर ली गई थी। मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग के निदेशालय द्वारा इन सभी स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए थे। परंतु एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज तक ना तो किसी स्कूल संचालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है और ना ही किसी भी स्कूल की मान्यता रद्द हुई।
वहीं अब इस मामले पर हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले के बारे में विभाग से इसका जवाब तलब किया। जिस व्यक्ति ने अधिकारियों के फर्जी साइन किए हैं उसपर लाजमी कार्रवाई होगी। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को भी दांव पर नहीं लगाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)