कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीक्षित का तंवर पर प्रहार, कहा- आप बड़े नेता नहीं है

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 04:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा पार्टी को इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने तंवर पर निशाना साधा। उन्होंने तवंर को कहा वे एक युवा नेता हैं, लेकिन अपना दबदबा कायम नहीं कर सके। कांग्रेस ने उन्हें हरियाणा की प्रधानगी सौंपी थी, मगर वे पार्टी के वरिष्ठ नेता व कुमारी सैलजा के सामने खुद को प्रभावशाली स्थापित नहीं कर सके।

दीक्षित ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि तंवर ने ये सब लालच में किया है, मैं तंवर का सम्मान करता हूं, मगर उन्हें कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हुड्डा हरियाणा के वरिष्ठ नेता हैं, तंवर जब हुड्डा  के बारे में बात करते हैं तो उन्हें ये समझना चाहिए।

दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस ने तंवर को खुद को स्थापित करने में समय लगेगा, तंवर को समझना चाहिए कि जब उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था, तब वे बड़े नेता नहीं थे, पार्टी ने उन्हें पद इसलिए सौंपा था ताकि वे अपनी कार्यकुशलता सिद्ध कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static