झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी, मृतक के मुंह पर ईंट से किया वार
punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 02:55 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक के गढ़ी माजरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला की गांव की झाड़ियों मे एक युवक का शव मिला है। जिसके चेहरे पर ईंटों से कई बार वार किए गए हैं औऱ गला घोटतक उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान बंगाल के रहने वाले रुबेल के रूप में हुई है और उसका परिवार गढ़ी माजरा गांव के पास बनी झुग्गियों में रहता है ।
वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एएसपी कृष्ण लोहचब ने बताया कि प्रारंभिक दृष्टि से साफ दिखाई दे रहा है कि रुबेल की हत्या की गई है।
फिलहाल उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस मामले का पटाक्षेप करने के लिए साक्ष्यों को जुटा रही है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)