ड्रेन के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 03:24 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना रोहतक रोड पर ड्रेन नंबर 8 के पास युवक का मिला शव मिलने का मामला सामने आया है जिससे आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रवीन गोहाना के मेन बाजार का रहने वाला था और हलवाई का काम करता था। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मृतक के भाई अशोक ने बताया वह पिता की मौत के बाद से ही उससे अलग रहता आ रहा था। उसे सुबह पता चला कि उनके भाई का शव गोहाना रोहतक रोड पर ड्रेन नंबर 8 के पास ड्रेन की पटड़ी पर पड़ा हुआ है वह गोहाना के मेन बाजार में किराए के मकान में रहता था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)