युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 12:44 PM (IST)

इंद्री (मैनपाल): इंद्री हलके के गांव लबकरी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पाया कि युवक गांव चन्द्राव का रहने वाला जगदीश है । इसकी तुरंत सूचना ही उसके परिजनों को दी परिजनों भी मौके पर पहुंच गए शव के ऊपर चोटों के निशान भी पाए गए हैं । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
जानकारी के अनुसार जगदीश शादियों में ढोलक बजाने का कार्य करता था । मृतक जगदीश के पिता देशराज ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है, क्योंकि गांव में ही जमीन का विवाद चल रहा था जिसको लेकर के गांव के और समीप के ही गांव के रहने वाले लोगों ने उसके बेटे की हत्या करके यहां पर उनके शव को फेंक दिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इंद्री डीएसपी सुभाष चंद का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि गांव लबकरी के पास एक शव मिला है । परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा