नवजात का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 07:23 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): बल्लभगढ़ के हरी विहार में सोमवार सुबह उस समय सनसनी मच गई जब एक खाली प्लाट में नवजात बच्चे का शव मिला। नवजात बच्चे का शव मिलने की खबर जैसे ही शहर में फैली धीरे धीरे इस डेड बॉडी को देखने वालों का तांता भी लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब वह वहां से गुजर रहे थे तो उन्हें देखा कि जानवर कुछ खींच कर ले जा रहे हैं और उसे खाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद पता चला की एक बच्चे की डेड बॉडी कपड़े में लिपटी हुई है।

शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक ये शव 8 से 9 महीने के लड़के का है। पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपनी जांच को कई पहलुओं से जोड़ रही है और आसपास रह रहे लोगों से ही तफ्तीश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static