सरपंच के घर 50 लाख की सनसनीखेज़ चोरी, आंख खुली तो देखा कुछ ऐसा... इस दंपति पर है शक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 07:52 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के निर्जन गांव में एक बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव के सरपंच आज़ाद सिंह के घर से करीब 50 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और 2 महंगे मोबाइल फोन चोरी हो गए। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह वारदात घर पर काम करने वाले नेपाली दंपति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी।
जानकारी के अनुसार नेपाली दंपति दिवाली से कुछ दिन पहले ही सरपंच के घर काम पर रखे थे। दिवाली की रात उन्होंने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर सरपंच दंपति को पिला दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए। देर रात सरपंच की आंख खुली तो उन्होंने घर में 4-5 लोगों को चोरी करते देखा। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें बांध दिया और CCTV का DVR लेकर फरार हो गए।
होश में आने पर सरपंच ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस के अनुसार घर से करीब 50 लाख रुपये नकद, कीमती जेवरात, 2 स्मार्टफोन और अन्य सामान चोरी हुआ है। सरपंच आज़ाद सिंह ने होश में आने के बाद तुरंत डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस की विशेष टीम गठित- एसपी
एसपी ने बताया कि आरोपी नेपाली दंपति के नेपाल भागने की आशंका है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)