आंधी-तेज बारिश का सिलसिला शुरू, जानें हरियाणा में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 08:44 AM (IST)

हिसार: दिल्ली-एनसीआर में झुलसाने वाली गर्मी झेलने के बाद शुक्रवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। धूल भरी आंधी चलने लगी और काले बादल छा गए, जिससे कई क्षेत्रों में बारिश भी दर्ज की गई। ऐसे में हरियाणा में 23 मई तक विभिन्न प्रकार के बदलावों का सामना करेगा।

बता दें कि हरियाणा में 19 मई को ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। 20 मई को बादल छाने का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, बारिश की कोई विशेष संभावना नहीं है. 21 मई को हरियाणा में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दिन कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।22 मई को 21 मई की बारिश का असर दिखाई देगा. तापमान में और गिरावट आएगी और मौसम ठंडा रहेगा. वहीं 23 मई को मौसम में सुधार की उम्मीद है. बारिश के बाद मौसम साफ होने लगेगा और तापमान सामान्य स्थिति में लौटने लगेगा।

 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 घंटे के दौरान गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।इस दौरान अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.IMD के मुताबिक, अगले 2 घंटों में दिल्ली, NCR, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश, गरज के साथ बौछारें और 30-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलेंगी।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static