कंपनी के गोदाम में डकैती डालने के सात आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 08:58 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-56 थाना एरिया की एक कंपनी के गोदाम में डकैती डालने के मामले में डीएलएफ फेज-4 क्राइम ब्रांच ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


दरअसल, सेक्टर-58 स्थित आईआरईओ के गोदाम में बीती एक फरवरी की रात को करीब एक बजे यूपी के मेरठ निवासी सुरेश व उत्तरप्रदेश के बांदा निवासी विवेक बतौर गार्ड तैनात थे। इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा युवक दीवार कूदकर अंदर आए। उन्होंने दोनों गार्ड को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद गार्ड से गोदाम की चाबी लेकर बदमाशों ने गेट खोलकर पिकअप को अंदर लाए। उन्होंने गोदाम से प्लेट और तारें पिकअप में डाली और फरार हो गए। सुबह जब दूसरी शिफ्ट के गार्ड गोदाम पर पहुंचे और बंधक बनाए गए दोनों गार्डों को कमरे से बाहर निकाला गया।

 

पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में डीएलएफ फेज-4 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने गुडग़ांव की अलग-अलग जगह से सात आरोपियों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अनुज, सागर, पवन फरीदाबाद के रहने वाले हैं जबकि अकरम अंसारी, नियाजुद्दीन, हारुन और नाजिम गुडग़ांव के रहने वाले हैं।


एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी नाजिम की सेक्टर-65 में कबाड़ी की दुकान है। सभी आरोपियों व इनके एक अन्य साथी आरोपी का कबाड़ी की दुकान आना-जाना था।  ये सभी आपस में एक-दूसरे को जानते थे। इनके एक अन्य साथी को पता था कि कम्पनी के गोदाम में काफी मात्रा में सामान रखा हुआ है। जिसके बाद इन्होंने डकैती डालने की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। अनुज, सागर और पवन ने इस कंपनी की रेकी की और वारदात को अंजाम दिया। डकैती के बाद यह सामान उन्होंने नियाजुद्दीन के हवाले किया था। मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static