कैथल में क्रेटा गाड़ी बेचने के बहाने सात लोगों ने व्यक्ति से की मारपीट, लाखों रुपए लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 05:08 PM (IST)

कैथल: हरियाणा में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कही न कही से हैरान कर देने वाली वारदात निकल कर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आपकी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इस तरह एक मामला कैथल से निकल कर सामने आया है, जहां सात बदमाशों ने एक व्यक्ति से क्रेटा गाड़ी बेचने के बहाने मारपीट की और सात लाख 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि पंजाब के पटियाला के गांव करहाली निवासी ध्यानचंद ट्रक ड्राइवर है। साथ ही वह ट्रक संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा हुआ है। इस दौरान कुछ दिन पहले ग्रुप में गाड़ी खरीदने बेचने का मैसेज आया था। जिसके बाद उसने दिए गए नंबर 8168970490 पर संपर्क किया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार बताया और क्रेटा गाड़ी देखने के लिए अंबाला के शंभू बैरियर पर क्रेटा गाड़ी देखने के लिए बुलाया। जिसके बाद सात लाख 50 हजार रुपए में गाड़ी खरीद का सौदा तय हो गया और पीड़ित एक लाख रुपए एडवांस के तौर पर दे दिया।
उसके कुछ दिन राजकुमार ने अपने दिए पते पर उन्हें बुलाया और कई लोगों के साथ पहले से लूट करने की नीयत से योजना बना रखा था। जैसे ही पीड़ित वहां पहुंचा तो कुछ युवक पुलिस की वर्दी में उसे धमकाने लगे। इस बीच राजकुमार ने सारी राशि अपने बैग में डाल ली और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की कब तक गिरफ्तारी होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति