अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण, चेतावनी देकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:57 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट एनफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को चक्करपुर, सेक्टर-28 और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथों, सडक़ों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाई गई रेहडिय़ां, पटरी दुकानें, टीनशेड और खोखे हटाए गए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया। इसके अलावा संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान की अगुवाई कर रही नगर निगम की टीम ने साफ किया कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। निगम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार चलते रहेंगे।


नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर की व्यवस्था और सौंदर्य को बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान को सख्ती से चलाया जा रहा है। सड़कें, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थान नागरिकों के उपयोग के लिए हैं। जो लोग बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करते हैं, उनके खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित क्षेत्रों में नियमित निगरानी की जा रही है और स्थानीय नागरिकों से अपील है कि वे अतिक्रमण की जानकारी तुरंत नगर निगम को दें।


स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। नागरिकों ने कहा कि फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर फिर से खुला रास्ता मिला है। पहले पैदल चलना भी मुश्किल था। नगर निगम द्वारा चलाया गया यह अभियान ना सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाएगा, बल्कि शहर की सुंदरता और जन सुविधाओं को भी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static