पाई गौशाला में बनी सीवरेज समस्या व पेयजल की किल्लत
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 10:38 AM (IST)

पूंडरी : गांव पाई की गऊशाला में सीवरेज और पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। प्रशासन द्वारा महाग्राम योजना के अंतर्गत पूरे गांव में सीवरेज लाइन बिछाई गई हैं। पूरे गांव की निकासी का कनैक्शन गऊशाला के पास बने सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट (एस.टी.पी.) बना हुआ है, लेकिन गऊशाला से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एस.टी.पी. होने के बाद भी सीवरेज नहीं बिछाए गए।
गऊशाला का सारा गंदा पानी पास में स्थित एक एक छोटे से तालाब में भर जाता है, जिससे वहां बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है। गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों व सेवादारों ने मांग की है कि गौशाला में भी सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाए, उसका कनेक्शन एस.टी.पी. से जोड़ा जाए और पीने के पानी की सुविधा करवाई जाए।