स्वास्थ्य विभाग की मुहिम लाई रंग, लिंगानुपात के आंकड़ो में हुआ सुधार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 08:26 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार धनखड़) : प्रदेश में पिछले कई वर्षों से लिंगानुपात एक बड़ी समस्या रही है। वहीं बात करें झज्जर जिले कि तो लिंगानुपात के मामले में झज्जर अति पिछड़ी श्रेणी में आता था। लेकिन इस बार लिंगानुपात के आकड़े में काफी सुधार हुआ है। साल 2023 के शुरूवाती तीन महीनों में लिंगानुपात का आंकड़ा 935 तक पहुंच गया है। झज्जर के सीएमओ ब्रह्मदीप ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्य बढ़ी है। अगर बात करें साल 2021 की तो जिले में 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 898 थी। वर्ष 2022 में यह संख्या और कम होकर 890 हो गई थी।

बढ़ते लिंगानुपात के कारण स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे थे सवाल

लगातार गिरते लिंगानुपात के चलते लगातार फजीहत झेल रहे स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए और अवैध लिंग जांच केन्द्रों पर धड़ाधड़ रेड भी मारी। जिसके नतीजे अब आने शुरू हो गए हैं। शुरूवाती तीन महीनों में लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों पर बढ़कर 935 तक पहुंच गई है। सीएमओ का कहना है कि लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के भटोना गांव में लिंग जांच गिरोह का भांडाफोड़

जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के भटोना गांव में लिंग जांच गिरोह का भांडाफोड़ किया था। जिसमें दर्जनभर लोगों को मौके पर पकड़ा गया और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लिंग जांच केन्द्रों और उनसे जुड़े दलालों के नेटवर्क को तोड़ने का काम कर रही हैं, साथ में लोगों के बीच लड़के और लड़की के बीच का भेदभाव मिटाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके कारण ही सार्थक परिणाम आने लगे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static