गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला शाहाबाद, पुरानी रंजिश के चलते युवक पर किया फायर, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 04:35 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : शाहाबाद उपमंडल देवी मंदिर के पास दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। इसके बाद घायल युवक जितेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फायर करने वाले दोनों युवक शाहाबाद के ही बताए जा रहे हैं। प्रारम्भिक जांच में पता चला कि रंजिश के चलते ये फायरिंग की गई है।
मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि देवी मंदिर के समीप दिनदहाड़े गोलियां चली हैं। जिसमें एक युवक को गोली लगी है। पहले इन सभी युवाओं की जेल में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इनकी जेल में भी आपस में रंजिश के तहत कई बार कहा सुनी हुई है और अब जब यह जेल से बाहर आए तो दो युवकों ने उसपर फायर कर दिया है। उधर हालत गंभीर होने के चलते फिलहाल युवक को रेफर कर दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)