राजीव गांधी की जगह शहीद भगत सिंह के नाम पर होंगे खेल स्टेडियम: विज

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 05:06 PM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व की हुड्डा सरकार के दौरान प्रदेश में बने राजीव गांधी खेल स्टेडियमों के नाम बदल कर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाएंगे। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की पंचायतों से प्राप्त करीब 90 फीसदी प्रस्तावों में खेल स्टेडियमों के नाम राजीव गांधी के स्थान पर शहीदे आजम भगत सिंह व अन्य शहीदों के नाम पर रखने की अनुशंसा की गई है, जिन पर विचार किया जा रहा है।


खेल मंत्री ने कहा कि स्टेडियमों के नाम रखने के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया था, जिसके तहत उन्होंने ग्रामीण खेल परिसरों के नाम राजीव गांधी के स्थान पर शहीदों के नाम पर रखने के प्रस्ताव भेजे हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static