शैलजा ने मुख्यमंत्री से जताई अपेक्षा, हरियाणा के लोगों के हक की बात को पूरी ताकत से रखेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 12:56 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कु. शैलजा ने  एस.वाई.एल. के मुद्दे को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा लंबे समय से न्याय का इंतजार कर रहा है। उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपेक्षा है कि हरियाणा के लोगों के हक की बात को पूरी ताकत से रखेंगे और हरियाणा वासियों को हक का हिस्सा जरूर मिलना चाहिए।

शैलजा ने कहा कि एस.वाई.एल. का मुद्दा काफी सालों से लंबित है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठकर मुद्दे का आपस में हल निकालना था। हमारी पहले भी केंद्र से उम्मीद थी कि जब तीनों जगह इनकी अपनी पार्टी की सरकारें थी तो हल निकाल सकते थे। अभी भी उम्मीद कर सकते हैं कि मुख्यमंत्री आपस में बैठकर कुछ ऐसा हल निकालें, जो दोनों राज्य के लोगों के हक में हो। शैलजा ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि अगली बैठक के बाद जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जाएगी तब तक कुछ हल निकलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static