फतेहाबाद में शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति खंडित, पुलिस कर रही मामले की जांच

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 03:43 PM (IST)

फतेहाबाद: जिले के भूना में  दरगाह के पास स्थापित की गई शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति खंडित की जाने का मामला सामने आया है,जिसके बाद बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद में रोष फैल गया। दोनों हिंदुवादी संगठनों के सदस्यों ने इस संदर्भ में थाना भूना में शिकायत देकर मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हिंदुओं की धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया है और मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है।  घटना की सूचना मिलते ही भूना थाना के सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच कार्रवाई में जुट गई। 

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार बजरंग दल के खंड संयोजक विकास कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 जून को अज्ञात युवक मदन पीर की दरगाह में घुसे और वहां स्थापित की गई शिव परिवार व भगवान हनुमान जी की मूर्ति पर लोहे के सरियों से प्रहार किया और मूर्ति को जानबूझकर खंडित किया। बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static