शिवसेना के लोकसभा प्रभारी हुए जजपा में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 08:58 PM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): शिवसेना के लोकसभा प्रभारी रहे हेमंत भारद्वाज ने आज उप मु यमंत्री दुष्यंत चौटाला में आस्था जताते हुए दर्जनों युवाओं के साथ जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी का दामन थामा। फरीदाबाद सेक्टर 16 ए हनुमान मंदिर में आज दर्जनों साथियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा विधानसभा में लाए गए 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार के बिल का समर्थन करते हुए जननायक जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई। 

शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से शिवसेना के लोकसभा के प्रभारी रहे हेमंत भारद्वाज, जगमोहन कश्यप, पंकज मिश्रा, वेद प्रकाश शर्मा ,दीपक कश्यप ,सौरभ चतुर्वेदी, यशवंत, विकास कुमार पाठक, रवि शर्मा, शीशपाल माहौर ,अखिलेश शर्मा, मनीष शर्मा ,सनी चौहान, विक्रम माहोर, गोपाल ,जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए। 

जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष तेजपाल डागर ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी को शामिल किया। तेजपाल डागर ने सभी को आश्वासन दिया कि शामिल होने वालों को पार्टी में पूरा मान स मान दिया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के महंत मोहित शास्त्रर, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, अवनीश कौशिक,सरवन कराना  मु य रूप से मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static