ममता शर्मसार: पार्क की झाडिय़ों लावारिस मिली एक दिन की नवजात बच्ची

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 06:12 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): हरियाणा के जिले यमुनानगर से ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मां फूल जैसे नवजात बच्ची को पार्क की सुनसान झाडिय़ों में फेंककर फरार हो गई। घटना बीते शुक्रवार शाम की है। बच्ची के झाडिय़ों में पड़े होने की खबर तब लगी, जब पार्क में खेल रहे बच्चों ने  बच्ची के रोने की आवाज सुनी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के जिंदल पार्क में शुक्रवार की शाम रोजाना की तरह कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें एक बच्ची की रोने की आवाज आई। बच्चों ने इसके बारे में पार्क के गार्ड को बताया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस व चाईल्ड लाईन को दी गई। 

PunjabKesari, Haryana

बताया जा रहा है कि बच्ची अस्पताल के कपड़ो में लिपटी हुई मिली थी। फिलहाल, बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने पार्क के गार्ड के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari, Haryana

चाईल्ड लाईन की डायरेक्टर अंजू वाजपेई ने बताया कि उन्हें जिंदल पार्क से फोन पर सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्चियां झाड़ी में पड़ी है। सूचना के बाद हमारी टीम 5 मिनट में वहां पहुंच गई थी। हमने वहां से बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल बच्ची ठीक लग रही है और यह 1 दिन की नवजात बच्ची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static