एसएचओ पर भ्रष्टाचार के आरोप, डीएसपी ने दिया जांच का भरोसा

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 12:02 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : दहेज प्रताडऩा के एक मामले में तीन लोगों के नाम एफआईआर से निकालने का आरोप शहर थाने के एसएचओ पर लोगों ने लगाया। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने के बाहर धरना दिया। डीएसपी कुशलपाल के आश्वासन के बाद लोग धरना स्थल से हटे। वार्ड 14 के मोहल्ला गुसाइयान की प्रीति पत्नी दीपक ने शिकायत दी थी कि उसकी शादी 22 नवंबर 2015 को यही रहने वाले दीपक उर्फ चंदन के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल के लोग परेशान करने लगे और गाड़ी, नकदी की मांग करने लगे। इसको लेकर उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई।

प्रीति का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपित तीन लोगों के नाम एफआईआर से बाहर कर दिए। इसी को लेकर पूर्व नपा प्रधान बिजेंद्र यादव, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, पूर्व पार्षद देवेंद्र सहित कई लोगों ने एसएचओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर धरना दे दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच का आश्वासन देकर लोगों को मौके से हटाया। इस मामले में पुलिस अपने आप को नीट एंड क्लीन बता रही है। बावजूद अब इस मामले की जांच डीएसपी करेंगे उसके बाद ही सच्चाई सामने आाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static