हरियाणा के साढ़े 27 लाख वाहनों को झटका, नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल...जानिए कारण

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 07:17 AM (IST)

चंडीगढ़: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों में 27 लाख 50 हजार वाहन ऐसे हैं, जो अपनी चलन की अवधि पूरी कर चुके हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में करीब 70 प्रतिशत वाहन चलन से बाहर हो चुके हैं। एनसीआर में पड़ने वाले हरियाणा के बाकी 11 जिलों में 30 प्रतिशत वाहन ऐसे हैं, जो बूढ़े हो गए, लेकिन वाहन मालिक फिर भी उनका संचालन कर रहे हैं।

एक नवंबर से नहीं मिलेगा ईंधन
ऐसे वाहनों को न केवल एनसीआर के विभिन्न जिलों में संचालित किया जा रहा है, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक भी घुमाया जा रहा है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की नजर में यह वाहन एनसीआर में वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बन रहे हैं। एक नवंबर से इन वाहनों को ईंधन नहीं दिए जाने के आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राज्य सरकार को दिए हैं।
 

हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में शामिल 
हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में शामिल हैं। एनसीआर का दायरा घटाने के लिए हरियाणा सरकार कई बार केंद्र सरकार के समक्ष मुद्दा उठा चुकी है, लेकिन अभी तक राज्य के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हाल ही में एक आदेश जारी कर दिल्ली एनसीआर में डीजल वाली गाड़ियों के लिए 10 साल और पेट्रोल वाली गाड़ियों के लिए 15 साल का समय तय किया है। इस उम्र से अधिक वाले वाहनों का प्रचलन बंद किया जा चुका है, ताकि प्रदूषण से राहत मिल सके।
 
 पेट्रोल पंपों पर अक्टूबर 2025 तक लगेगे कैमरे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 61 लाख 14 हजार 728 लाख गाड़ियां अपनी उम्र पूरा कर चुकी हैं, जबकि हरियाणा में 27 लाख 50 हजार 152 गाड़ियां समय अवधि पार कर चुकी हैं। केंद्रीय वायु गुणवत्त प्रबंधन आयोग ने कहा कि ऐसी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाए।

 

दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरे लगाने को निर्देशित किया गया है। ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे वाहन की नंबर प्लेटों को स्वचालित रूप से पहचानते और पढ़ते हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में पेट्रोल पंपों पर अक्टूबर 2025 तक कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। ऐसे में इन जिलों में एक नवंबर से गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। मुख्य सचिव को इन आदेशों की अनुपालना के लिए निर्देशित किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static